प्रयागराज, जनवरी 14 -- शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। लगातार बाइक चोरी की वारदातों के बावजूद गिरोह के बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं। चोरों ने एक पुलिसकर्मी के अलावा स्वास्थ्यकर्मी व शासकीय अधिवक्ता की भी बाइक चोरी कर लिया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिरों की तलाश कर रही है। गाजीपुर जिले के पचदेवरा, करंडा निवासी आशीष यादव यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में प्रयागराज में तैनाती होने से कांस्टेबल आशीष यादव थाना कोतवाली क्षेत्र के मोसीनगंज में किराए का मकान लेकर रहते हैं। आशीष यादव की तहरीर के अनुसार, घर के नीचे खड़ी बाइक देर रात चोरी हो गई। वहीं, सराय चंडी थरवई निवासी शोभिम शुक्ला एसआरएन अस्पताल के पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत है। शोभिम शुक्ला की तहरीर के...