प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। लगातार बाइक चोरी की वारदातों के बावजूद गिरोह के बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं। हौसला बुलंद चोरों ने एक पुलिसकर्मी की घर के नीचे से बाइक चोरी कर ली। इसके अलावा, एसआरएन अस्पताल से एक चिकित्साकर्मी के अलावा एक शासकीय अधिवक्ता के घर से भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली थाना और जार्जटाउन थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। गाजीपुर जिले के पचरेवरा कुंडा निवासी आशीष यादव यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में प्रयागराज में तैनाती होने से कांस्टेबल आशीष यादव थाना कोतवाली क्षेत्र के मोसीनगंज में किराए का मकान लेकर रहते है। आशीष यादव की तहरीर के अनुसार, घर के नीचे खड़ी बाइक देर रात चोरी हो गई।...