प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध परिस्थितियों में टहल रहे युवक को पुलिस ने टोका और उसे जीप में बैठने को कहा तो वह विवाद करने लगा। पुलिस उसके हाथ में जेल की मुहर देख पूछताछ करने लगी तो पता चला कि वह गांजा तस्करों से मिलने गया था। पुलिस ने उसका शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। एसओ नरेन्द्र सिंह मंगलवार रात गस्त पर निकले तो मुंदीपुर में गांजा तस्कर गैंगस्टर राजेश मिश्र के घर के आगे एक युवक संदिग्ध रूप से टहलते दिखा। पुलिस ने उसे टोका और जीप में बैठने को कहा तो वह विवाद करने लगा। पुलिस उसे उसे थाने ले गई तो उसने अपना नाम शिवम मिश्र बताया। उसके हाथ में जेल की मुहर लगी थी। पूछने पर बताया कि गैंगस्टर में बंद राजेश मिश्र, उसकी पत्नी रीना मिश्रा व अन्य लोगों से मुलाकात करने गया था। एसओ नरेन्द्र सिंह ने कहा उ...