अमरोहा, दिसम्बर 20 -- साप्ताहिक परेड में शामिल होने के लिए डिडौली क्षेत्र स्थित आरटीसी कैंपस जा रहे पुलिसकर्मियों से भरी वैन को टक्कर मारने में कार्रवाई की गई है। मामले में वैन चालक यशवीर सिंह की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, घायल सिपाहियों की हालत में अब पहले से सुधार बताया है। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ था। जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग में हर सप्ताह शुक्रवार को परेड कराई जाती है। पहले परेड मंडी समिति से संचालित रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान में कराई जाती थी लेकिन जब से रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग शुरू हुई है तब से परेड आरटीसी कैंपस में कराई जा रही है। एसपी खुद परेड का निरीक्षण करते हैं। इसके लिए पुलिस लाइन से सिपाहियों को लेकर पुलिस वैन आरटीसी कैंपस जाती है जो शुक्रवार सुबह करीब छह बजे सिपाहियों को लेकर आर...