शामली, नवम्बर 10 -- नगर के चौक बाजार में एक युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर हाथापाई की। पुलिसकर्मी की वर्दी भी खींची गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। शनिवार देर रात चौक बाजार में ईको गाड़ी लेकर आ रहा एक युवक हंगामा करने लगा। इस दौरान आरोपी ने एक दुकानदार के साथ भी मारपीट की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक को पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की। उनके साथ हाथापाई की गई तथा वर्दी खींचकर फाड़ने का प्रयास किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के साथ ही जानलेवा हमल...