झांसी, मार्च 19 -- झांसी,संवाददाता रेलवे स्टेशन के सामने स्थित भोजनालय में दो पुलिसकर्मियों के साथ भोजनालय के मालिक व उसके दर्जन भर से अधिक साथियों ने मिलकर हमला कर दिया। कुर्सियों व लाठी-डण्डों से मारपीट में घायल दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत पर नवाबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिसकर्मियों की माने वह छुट्टी लेकर ट्रेन से घर जाने के लिए खाना खाने के लिए भोजनालय गए थे। बांदा के गांव पड़ोहरा थाना पैलानी निवासी अंकित साहू पुत्र रामकिशोर साहू कोतवाली थाने में तैनात है। अंकित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 मार्च को वह साथी यूपी 112 पीआरवी 6474 में तैनात बांदा के गांव दुरेही मठोंद निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सिद्धन प्रसाद के साथ आकस्मिक अवकाश पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन गया। वहां खाना खाने के लिए स्टेशन के सामने स्थिम शिवम भोजनालय द...