भागलपुर, जून 3 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पुलिस की टीम पर लगातार हो रहे हमले के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों को आधुनिक हथियार में ट्रेंड करने, हथियार को सही तरीके से तुरंत ऑपरेट करने समेत अन्य बिंदुओं को लेकर हाईटेक प्रशिक्षण देने की योजना की रूपरेखा तैयार की है। पुलिस को प्रशिक्षण देने वाले संस्थान को इस आशय को लेकर दिशा-निर्देश भी निर्गत किए गए हैं। दरअसल, बिहार में अभी कई ऐसे जिले के पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें वर्ष 2021 से ही हथियार के प्रशिक्षण नहीं मिले हैं। ऐसे में आधुनिक हथियार चलाने में कई पुलिसकर्मी असहज महसूस करते हैं। मुख्यालय ने महिला और पुरुष दोनों को समान रूप से आधुनिक हथियार को ऑपरेट करने में दक्ष बनाने की योजना तैयार की है। प्रशिक्षण देने में अनुभवी पुलिसकर्मियों की भी मदद ली जाएगी। हाला...