गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी ने अदालत के समक्ष दर्ज बयान के दौरान थाना सेक्टर-56 के पुलिस कर्मियों पर 12 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। अगले दिन अदालत के समक्ष दोबारा बयान दर्ज करने के दौरान आरोपी अपने बयान से मुकर गया। इसको लेकर अदालत के आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी नगर में मामला दर्ज करवाया गया है। न्यायाधीश ईशा गर्ग की अदालत में एनडीपीएस अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपी बिहार के मधुबनी के गांव बहरामपुर निवासी सुलिंद्र को पकड़कर पेश किया गया था। इसने अदालत के समक्ष 14 फरवरी को बयान दिए थे कि पुलिस कर्मियों ने उससे 12 हजार रुपये लिए हैं। अगले दिन जब दोबारा बयान दर्ज किए गए तो आरोपी अपने बयान से पलट गया। उसने कहा कि पुलिस कर्मियों ने उससे रुपये नहीं लिए हैं। अदालत ...