सुल्तानपुर, मई 18 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र फरीदीपुर गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस कर्मियों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने नामजद तहरीर एसपी को दी है। स्थानीय पुलिस मामले से इनकार कर रही है। फरीदीपुर गांव निवासी उजैरा खातून ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि रविवार सुबह स्थानीय पुलिसकर्मी बच्चों के बीच हुई मारपीट की जांच करने उसके यहां पहुंचे थे। आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मी उजैरा को गाली देने लगे। आवाज सुनकर जब बुजुर्ग महिला की बहू घर से निकली तो उससे भी गाली-गलौज की गई। आरोप है कि इस बीच एक पुलिसकर्मी ने उजैरा खातून को बाल्टी मार दी और उसे मारापीटा। जिसमें वह घायल हो गई। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उजैरा खातून ने एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष गोसाईगंज राम आशीष उपाध्याय ने बत...