अलीगढ़, अक्टूबर 20 -- चण्डौस, संवाददाता। रविवार की शाम कस्बा में यातायात व्यवस्था संभालने में जुटे पुलिसकर्मियों पर एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए । रविवार की शाम रामपुर तिराहे पर कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक आकाश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ यातायात व्यवस्था संभालने में जुटे थे और भारी वाहनों को बाईपास होकर निकलवाया जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक चालक तेजी से कस्बा में घुसने लगा जिसको पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, तो ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों पर ही ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। ट्रक को तेज गति से अपनी ओर आता देख पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। अनियंत्रित ट्रक चालक तेजी से कस्बा में बढ़ते हुए चला गया जिसकी चेपट में आकर कई कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों न...