हाथरस, मई 6 -- पुलिसकर्मियों पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप हाथरस। शहर के रमनपुर निवासी समाजसेवी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। आरोप है कि उनके बेटे के साथ मारपीट की है। इसलिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। रमनपुर निवासी रवि चौहान ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा है कि उनका बेटा कृष्णा चौहान अपने दोस्त के साथ गाड़ी से आ रहा था। तभी दो पुलिसकर्मी उनके बेटे को थाने ले आये। बेटे का मोबाइल फोन छीन लिया। इससे बेटा अपने परिवार से भी संपर्क नहीं कर सका। पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे को मानसिक रुप से परेशान किया। उससे जबरन एक माफ़ीनामा लिखवाया गया। ताकि पुलिसकर्मियों की गलत हरकतों को वैध ठहराया जा सके।उन्होंने एसपी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...