कानपुर, अप्रैल 20 -- सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड ठेला लगाने वाले सतीष साहू और प्रदीप गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्रता कर ठेला पलटने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने दी गई तहरीर में बताया कि रेलबाजार थाने के पुलिसकर्मी शुक्रवार देर रात एक बजे उनके ठेले के पास पहुंचे और अभद्रता कर ठेला पलटा दिया। विरोध किया तो गाली-गलौज की और थाने ले गए। रेलबाजार थाना प्रभारी ने बताया मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...