कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर रविवार को जिले भर के थानों, चौकियों और कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया। थाना परिसर, कार्यालय भवन, अभिलेख कक्ष, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, आवासीय परिसर की सफाई की गई। पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर कूड़े-करकट का उचित निस्तारण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता ही सेवा के सिद्धांत को अपनाते हुए रोजाना सफाई बनाए रखने और स्वच्छ वातावरण में कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। एसपी राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता निरंतर प्रक्रिया है, इसलिए थाना एवं कार्यालय परिसर हमेशा स्वच्छ एवं अनुशासित रहें। यह अभियान हर रविवार को नियमित रूप से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...