दरभंगा, फरवरी 1 -- दरभंगा। पुलिस पर अक्सर लोगों से ठीक ढंग से पेश नहीं आने का आरोप लगता रहता है। हालांकि शुक्रवार को पुलिस कर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश कर दरभंगा जंक्शन पर बेहोश पड़ी एक बुजुर्ग महिला को न सिर्फ अस्पताल में भर्ती कराया, बल्कि उनकी दवा का भी इंतजाम किया। परिजनों के आने तक उनकी सेवा भी की। डीएमसीएच पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। हुआ यूं कि दरभंगा जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर शुक्रवार की दोपहर जीआरपी की नजर बेहोश पड़ी बुजुर्ग महिला पर पड़ी। आनन-फानन में उन्हें महिला पुलिस कर्मी नंदिनी कुमारी और प्रीति कुमारी के साथ डीएमसीएच भेजा गया। दोनों महिला पुलिस कर्मी डीएमसीएच में एडमिट करा उनके इलाज में लग गईं। जो दवा उपलब्ध नहीं थी, वे बाजार से खरीदकर ले आईं। महिला के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को फोन ...