बिजनौर, नवम्बर 19 -- कौमी एकता सप्ताह के तहत एएसपी देहात प्रकाश कुमार ने पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में एकता व सद्भाव का संदेश फैलाने की अपील की।बुधवार को एएसपी देहात प्रकाश कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की शपथ दिलाई। एएसपी ग्रामीण ने कहा कि समाज में शांति, विश्वास और भाईचारा कायम रखना पुलिस की जिम्मेदारी का अहम हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...