मेरठ, जुलाई 18 -- एल ब्लॉक तिराहा हापुड़ चुंगी पर गुरुवार को बिजलीकर्मियों और पुलिसकर्मियों के बीच तरकार हो गई। कार से शास्त्रीनगर एल ब्लॉक बिजलीघर जा रहे जेई और लाइनमैनों को पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर रोक दिया। बिजलीकर्मी ने पुलिसकर्मियों को थाना और पुलिस चौकी की बिजली काटने की धमकी दे दी। बिजली कर्मियों की गाड़ी रोकने के मामले के दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। जेई ने इसी दौरान पुलिस कर्मियों की एसडीओ से मोबाइल पर बात कराई। एसडीओ ने पुलिस कर्मियों को जानकारी दी कि हापुड़ रोड एल ब्लॉक बिजलीघर पर केबल बॉक्स में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित है। कर्मचारी गाड़ी में सवार होकर बिजलीघर जा रहे हैं ताकि केबल बॉक्स ठीक कर बाधित बिजली को सुचारू कर सकें। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी और कर्मचारियों को जाने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...