मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- मिर्जापुर। जिले के पुलिसकर्मियों ने रविवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया। विंध्याचल परिक्षेत्रीय कार्यालय पर आईजी आरपी सिंह ने पुलिस ध्वज को सलामी दी। कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक की ओर से दिए गए संदेश को पढ़कर सुनाए। आईजी ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहाकि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। जिससे हमने देश सेवा, लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतीम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है। इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। हम सबके लिए गर्व की बात हैकि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है। जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। वहीं पुलिस लाइन परिसर में एसएसपी सोमेन बर्मा ने क...