मऊ, जनवरी 24 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शिता और संवैधानिक दायित्वों का पालन किया जाएगा। सभी ने किसी भी प्रकार के दबाव, प्रलोभन या भेदभाव से मुक्त रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रण लिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष चुनाव अत्यंत आवश्यक है और इसमें पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी कर्मियों से चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम ...