बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- ककोड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ किया। जिसका लाइव प्रसारण शनिवार को चोला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के चलाए जा रहे अभियान को लाइव प्रसारण के माध्यम हर गांव में पुलिसकर्मियों व अन्य विभागों के कर्मियों द्वारा संचालित किया जायेगा। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए काम किया जायेगा। आगामी शारदीय नवरात्रों से हर गांव में महिलाओं से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...