मुरादाबाद, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस महकमे की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में तिरंगा लिए हजारों पुलिसकर्मी जब सड़क पर उतरे तो पूरा वातावरण देशभक्ति से भर गया। यह तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से महिला थाना के सामने से आंबेडकर पार्क, जैन मंदिर, गुरहट्टी, नीम की प्याऊ, टाउन हॉल होते हुए इंपीरियल तिराहे तक गई। वहां से वापस बुधबाजार चौराहा, जीएमडी रोड, ताड़ीखाना, गुरहट्टी, जैन मंदिर, पीली कोठी, जिला अस्पताल के सामने से होते हुए पुलिस लाइन पहुंच कर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे देशभक्ती गीतों के बीच पुलिसकर्मी नारेबाजी कर एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देते नजर आए...