मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर परेड का शनिवार को पुलिस लाइन में ग्रैंड रिहर्सल कराया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दस्तों की लाइन, फॉर्मेशन, कदम-ताल और सलामी की मुद्रा का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान जहां भी कमियां पाई गईं, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह और परेड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस लाइन का विस्तृत निरीक्षण भी किया। उन्होंने मुख्य परेड ग्राउंड, मंच और गेस्ट हाउस में व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया। मुख्य परेड ग्राउंड में परेड की संभावित व्यवस्था, मार्च पास्ट, सलामी प्लेटफॉर्म और दर्शक दीर्घा की तैयारियों को देखा। मंच पर ध्वज फहराने की व्यवस्था, साज-सज्जा और ध्वनि...