मऊ, जुलाई 21 -- मऊ। स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में रविवार को जिले के सभी थानों, पुलिस लाइन और कार्यालयों में पुलिस कमियों ने सघन साफ-सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। पुलिस जवानों ने अपने कार्यस्थल और आवसीय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई की। श्रमदान अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी थाना और पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मचारियों ने थाना, पुलिस लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ और ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया। थाना और पुलिस लाइन परिसर में लगे पौधों की सिंचाई भी किया गया। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के आह्वान किया गया। पुलिस कर्मियों ने अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीच...