लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर रविवार को पुलिस केंद्र में श्रम-दान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में पुलिस लाइन में रह रहे सभी पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपने हाथों से परिसर की सफाई किया। सप्ताहिक अवकाश के दिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों से इतर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पुलिस लाइन परिसर, बैरक, कार्यालय भवन तथा आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की। अभियान के दौरान कूड़ा-कचरा हटाया गया, झाड़ियां काटी गईं और जल जमाव वाले स्थानों की भी समुचित सफाई की गई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि साफ-सफाई से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है, बल्कि इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ परिसर एक सकारात्मक...