गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के चिकित्सा अधिकारियों के बाद विवेचना से जुड़े विभिन्न स्तरों के पुलिस अधिकारियों को भी पोस्टमार्टम विधा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर ने सोमवार को अतिरिक्त दक्षता प्रदान की। इस दौरान एविडेंस कलेक्शन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सही विवेचना और निष्कर्ष निकालने के तरीके बताए गए। एम्स के फोरेंसिक मेडिसिन के विशेषज्ञों ने बताया कि घटना के अनावरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण साक्ष्य होता है। मौत की सही वजह का पता चलने से पुलिस के जांच की दिशा तय होती है। इससे पहले 13 और 14 अगस्त को चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र में एम्स की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. विभा दत्ता ने...