मऊ, अगस्त 23 -- मऊ। पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम को लेकर प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया गया। इसमें बेसिक कम्प्यूटर जानकारी समेत साइबर सम्बंधित अपराध में त्वरित किए जाने को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल और इंटरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। साइबर क्राइम को लेकर सार्वजनिक स्थानों समेत स्कूल, कॉलेज में भी अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। प्रशिक...