अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सभी थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों को बुधवार को एसपी क्राइम ममता कुरील ने साइट्रेन के संबंध में प्रशिक्षण देकर बेसिक कोर्स पूरा कराया। साइट्रेन (नेशनल साइबर क्राइम ट्रेनिंग सेंटर) एक कोर्स है, जिसमें पुलिसकर्मियों साइबर के मुकदमे की विवेचना के बारे में बारीकियां सिखाई जा रही हैं। इसके तहत पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी क्राइम ने पुलिसकर्मियों को बेसिक कोर्स कराया है। अब सभी को विधिवत कोर्स कराया जाएगा। इस दौरान सीओ साइबर क्राइम सर्जना सिंह, साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार, एसआई अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...