गोपालगंज, जुलाई 13 -- एसपी ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया में सटीकता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक हर पासपोर्ट आवेदन की जांच निर्धारित 10 दिनों के भीतर पूरा करने को कहा गोपालगंज,हमारे संवाददाता। शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पटना और गोपालगंज पासपोर्ट कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा थाना और एसपी कार्यालय स्तर पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पासपोर्ट शाखा से जुड़े पुलिसकर्मी, थाना स्तर के मुंशी और संबंधित कर्मी शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया से जुड़े सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक जानकारी देना था । ताकि वे प्रक्रिया को समयबद्ध तथा पारदर्शी तरीके से पूरा कर सकें। एसपी अ...