बिजनौर, जनवरी 26 -- 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। पुलिस लाइन सहित पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों में मतदान की शपथ दिलाई गई। रविवार को एसपी अभिषेक झा ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। एसपी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में सक्रिय सहभाग आवश्यक है।उन्होंने पुलिसकर्मियों से निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करने का आह्वान करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर एएसपी सिटी डा. कृष्णगोपाल सिंह व एएसपी देहात प्रकाश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एएसपी देहात प्रकाश कुमार ने पुल...