अमरोहा, सितम्बर 10 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में मंगलवार को डिडौली क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में संचालित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र की कम्प्यूटर लैब में पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। एक्सपर्ट ने जिले के सभी थानों में स्थापित साइबर सेल से आए पुलिस कर्मियों से साइबर अपराधियों को ट्रेस करने के तौर तरीके बताने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। एसपी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य साइबर अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्रवाई एवं पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने की दिशा में पुलिस कर्मियों की दक्षता को बढ़ाना है। प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की पहचान व त्वरित रोकथाम, सोशल मीडिया अपराधों की जांच व डिजिटल साक्ष्यों का संरक्षण, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए ज...