फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में पुलिस को तनाव मुक्त रहने की सलाह दी गई। ग्रीन हर्बल हेल्थ सेंटर योजना के तहत पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से राहत, मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श संबंधी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्य के दौरान अत्यधिक तनाव की स्थिति रहती है। अनियमित दिनचर्या और सामाजिक दबाव का प्रभाव पड़ता है। इस कारण मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है।कार्यशाला में तनाव प्रबंधन पर चर्चा की गई। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्याप्त नींद लेने और कार्य के बीच में छोटे-...