पीलीभीत, मई 23 -- पीलीभीत,संवाददाता। एसपी ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर अभिलेखों का रखरखाव और साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा। अभिलेखों को पूर्ण कर कोतवाली में खड़े वाहनों की नीलामी करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। गुरुवार दोपहर 12 बजे एसपी अभिषेक यादव कोतवाली में वार्षिक मुआयना करने पहुंचे। कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इस दौरान एसपी ने थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कर्मचारी बैरक, मैस एवं शौचालय आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में रखे गए विभिन्न अभिलेखों एवं प्रपत्रों की जांच की गई। उन्हें अप-टू-डेट करने एवं सुव्यवस्थित ढंग से सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि थाना पर नियुक्त समस्त महिला एवं पुरुष आरक्षियों को दंगा ...