हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने मिशन संवाद के तहत पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनावपूर्ण दिनचर्या से निपटने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका अंतिम दिन सोमवार को रहा। इस कार्यशाला में दो दिन में 208 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। कार्यशाला में हल्द्वानी कोतवाली सभागार में 88 पुलिस कर्मी शामिल रहे। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और संवाद ऐप के माध्यम से एक्सपर्ट काउंसलरों से जुड़ने के बारे में जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को तनावमुक्त रखना और उनके मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना है। मनोचिकित्सक टीम में आरती संखला व सिद्धार्थ दास रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...