मिर्जापुर, मई 31 -- मिर्जापुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पुलिस कार्यालय में शनिवार को एएसपी सिटी नितेश सिंह ने पुलिसकर्मियों व कार्यालय में तैनात सभी कर्मियों को तम्बाकू उत्पादों का सेवन या उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। अपने परिजनों, मित्रों व परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई गई। इसके अलावा पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...