मऊ, नवम्बर 23 -- मऊ , संवाददाता। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने ध्वज की सलामी लिया। वहीं प्रतीकात्मक फ्लैग चिन्ह लगाकर पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ पुलिस झंडा दिवस के बारे में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि 23 नवम्बर का दिन उ.प्र. पुलिस के लिए गौरवशाली, ऐतिहासिक दिन है। एसपी ने बताया कि शक्ति और निष्ठा के प्रतीक लाल और नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है। बताया कि पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान वीर पुलिस कर्मियों की जनसेवा, कर्तव्यपरायणता, पराक्रम और आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के बाद पुलिस ...