बिजनौर, जून 4 -- सोमवार शाम नूरपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक युवक बिना नंबर की बाइक लेकर यातायात पुलिस से अभद्रता करता हुआ भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर युवक को चांदपुर रोड पर वर्कशाप के पास पकड़ा तो उसने अन्य युवकों को बुलाकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और फरार हो गया। जिससे एक यातायात सिपाही घायल हो गया। कोतवाली शहर पुलिस ने यातायात सिपाही के हमलावरों की गिरफ्तारी को दबिश दी। सोमवार की देर शाम ट्रैफिक पुलिस नूरपुर रोड पर कृष्णा कालेज के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक बिना नंबर की बाइक से आता दिखाई दिया। यातायात पुलिस के रोकने की कोशिश पर युवक अभद्रता करता हुआ बाइक लेकर भाग निकला। यातायात पुलिस ने उसका पीछा किया। इस बीच युवक ने चांदपुर रोड पर वर्कशाप के पास अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की ...