अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में मंगलवर को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिसकर्मियों के लिए शिविर लगाया गया। सीओ गोपाल दत्त जोशी की देखरेख में पुलिस जवानों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही उन्हें फिट रहने के तरीके भी बताए। सीओ ने कहा कि जवान स्वस्थ रहेंगे तो बेहतर तरीके से सेवा दे पाएंगे। यहां डॉ. एफएस खंपा, डॉ. रिया जोशी, डॉ. रिचा रावत, डॉ. जीशान अली और दीपा वर्मा थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...