सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय, उप-निरीक्षक ग्रीश चंद्र अग्निहोत्री और दीवान अभिषेक मिश्रा पर मानवाधिकार हनन और गाली गलौज कर अपमानित करने का मामला कोर्ट में लम्बित है। पूर्व कोतवाल के प्रशासनिक कार्य में व्यस्तता के आधार पर उनके वकील संतोष पांडेय ने मौका लिया। कोतवाली नगर क्षेत्र के पांचोंपीरन निवासी रिजवान अहमद ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि 12 दिसंबर 2023 को आरोपी पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज कर अपमानित किया और सुविधा शुल्क की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...