पटना, जुलाई 18 -- बिहार में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए विशेष आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी। इसको लेकर राज्य सरकार की सैद्धांतिक सहमति मिल गयी है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर इस पर काम शुरू किया जायेगा। शुक्रवार को बिहार पुलिस के एडीजी (बजट, अपील व कल्याण) कमल किशोर सिंह ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के निर्माण में एडसेल कंपनी का बतौर कंसल्टेंट सहयोग लिया जाएगा। इसके निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक और गुणवत्ता का इस्तेमाल होगा। एडीजी ने बताया कि पहले पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए श्रीकृष्ण विद्यालय था, जो राज्य बंटवारे के बाद झारखंड के हिस्से चला गया। इसी तर्ज पर बिहार पुलिस के कर्मियों के बच्चों के लिए विशेष स्कूल स्थापित होगा। विधानमंडल सत्र को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम उन्ह...