आरा, नवम्बर 24 -- अच्छी पहल -नवीन पुलिस केंद्र में डीएम और एसपी ने पालना घर का किया उद्घाटन -ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को बच्चों की देखभाल से मिली राहत -पालना घर में बच्चों को खेलने से पढ़ाई तक की मिल रही विशेष सुविधा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में कार्यरत पुलिस कर्मियों खासकर महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों की देखभाल करने से बड़ी राहत मिली है। इसके लिए सोमवार को आरा नवीन पुलिस केंद्र में पालना घर का स्थापना किया गया है। उसमें बच्चों की सुरक्षित देखभाल के साथ ही खेलने और पढ़ाई की विशेष सुविधा मिलेगी। डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज द्वारा पालना घर का उद्घाटन किया गया है। मौके पर कुछ बच्चों को शिक्षण सामग्री भी दी गई। पुलिस अधीक्षक राज ने कहा कि पालना घर की स्थापना उद्देश्य ड्यूटी के क्रम में पुलिसकर्मियों क...