आगरा, सितम्बर 20 -- अधिवक्ता कुलदीप राजपूत के घर में घुसकर पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन शनिवार को दूसरे दिन भी दीवानी परिसर में जारी रहा। गेट नंबर दो पर आयोजित धरने में अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। कहा गया कि जब तक थानाध्यक्ष समेत संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन चलता रहेगा। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। अधिवक्ताओं ने प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई। उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक यह कानून लागू नहीं होगा, ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी। इसके लिए प्रभावी आंदोलन की जरूरत है और बार काउंसिल ऑफ यूपी को भी प्रयास करना चाहिए। संयोजक मनीष सिंह और सचिव ...