पटना, सितम्बर 22 -- बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों के इलाज की नकदी रहित (कैशलेस) व्यवस्था लागू करने का अनुरोध किया है। इसको लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। श्री सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को बेहतर उपचार के लिए समय पर धन उपलब्ध न होने पर मित्र-रिश्तेदारों से उधार या ब्याज पर कर्ज लेना पड़ता है। वहीं, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया जटिल एवं समय-साध्य होने के कारण राशि की निकासी समय पर नहीं हो पाती है। अस्पताल में नकदी रहित व्यवस्था के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा के लिए एसोसिएशन ने पहले भी कई बार राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से भी चर्चा हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...