नई दिल्ली, मई 10 -- कर्नाटक सरकार ने देश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री आज शाम विशेष बैठक करेंगे ताकि किसी भी हालात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा, 'हम इस समय पुलिसकर्मियों की किसी भी छुट्टी या अवकाश को मंजूरी नहीं देंगे क्योंकि हमें नहीं पता कि सामान्य स्थिति कब बहाल होगी। केंद्र सरकार हमें सामान्य स्थिति बहाल होने की सूचना देगी। तब तक हमें सतर्क रहना होगा।' यह भी पढ़ें- खून का रंग सिंदूर से अलग नहीं, शशि थरूर ने बताई सेना के ऑपरेशन की अहमियत यह भी पढ़ें- भारत के हमले में लश्कर और जैश के टॉप-5 आतंकी मारे गए, मुदस्सर भी ढेर; लिस्ट जारी जी परमेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार को हर जगह, खासकर तटीय क्षेत्रों में प्...