फिरोजाबाद, जून 9 -- शिकोहाबाद के बड़ा बाजार स्थित स्टेट बैंक तिराहा पर पुलिसकर्मी व स्कूटी सवार युवक के वाहन आपस में टकराने से विवाद हो गया। जमकर हंगामा हुआ। पीड़ित ने मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने गई जहां दोनों पक्ष में समझौता करा मामला रफा दफा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रविवार की शाम एक युवक बड़ा बाजार के स्टेट बैंक पर स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान स्टेट बैंक तिराहा पर पुलिसकर्मियों की कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी कार में फंसकर घिसटने लगी। घटना से वहां अफ़रा तफरी मच गई। घटना में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित स्कूटी सवार ने पुलिसकर्मियों से स्कूटी सही कराने के लिए कहा जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने स्कूटी सवार युवक से अभद्रता कर दी। वह युवक को पकड़कर थाने ले जाने लगे तो युवक न...