सहारनपुर, जुलाई 17 -- रामपुर मनिहारान गुरुवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी नो एंट्री में ट्रक को निकालने के लिए सुविधा शुल्क लेते दिखाई दे रहे है। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रामपुर मनिहारान की चौकी चुनहेटी पर कांवड़ यात्रा के चलते नो एंट्री है। वायरल वीडियो नो एंट्री का बताया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में हैं। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान कर ली गई है, जिनकों लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही वीडियो की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...