बुलंदशहर, मई 16 -- एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते हुए विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होकर मौके पर पहुंचने का रेस्पांस टाइप को चैक किया गया। एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी आपात स्थिति में दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होकर तत्काल मौके पर पहुंचने चाहिए। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित मैदान में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सर्वप्रथम परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया। थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होने का रेस्पास टाइम चैक किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा शस्त्रों को खोलना, अग्निशामक यंत्र प्रयोग करना, येलो टेप से घटनास्थल को संरक्षित करने आदि कवायद भी कराई गई। परेड में शामिल थानों की गाड़ि...