प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- कुंडा। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को एमएच शिक्षण संस्थान कुंडा और कोतवाली मे एक पौधा मां के नाम का अभियान चला। महिला पुलिसकर्मियों और स्कूल की छात्राओं ने पौधरोपण किया। सोमवार को एमएच शिक्षण संस्थान कुंडा में सीओ अमरनाथ गुप्ता की अगुवाई में पौधरोपण किया गया। रेंजर आशीष सिंह की देखरेख में स्कूल की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में एक पौधा मां के नाम के तहत पौधरोपण कर लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उसके बाद कोतवाली में इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित की अगुवाई में महिला पुलिसकर्मियों शक्ति मिशन के तहत एक पौधा मां के नाम रोपित किया। रेंजर आशीष सिंह ने कहा कि पौधों को रोपित करने के साथ ही उनका संरक्षण भी सुनिश्ति करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...