गुमला, अक्टूबर 31 -- गुमला, हिटी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पूरे गुमला जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। हल्की बारिश के बावजूद जिले के भरनो, चैनपुर, रायडीह ,पालकोट और कामडारा समेत विभिन्न प्रखंडों में पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों और युवाओं ने एकता और अखंडता के संदेश के साथ दौड़ लगाई।भरनो में थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में पलमा डीपा स्थित थाना परिसर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। दौड़ भरनो नवाटोली नहर पुल होते हुए वापस थाना परिसर में समाप्त हुई। जिसमें थाना कर्मी, पदाधिकारी और स्थानीय युवाओं ने भाग लिया। चैनपुर में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने ब्लॉक मोड़,चर्च रोड और मेन रोड होते हुए दौड़ लगाई। कार्यक्रम का उद...