बिजनौर, मार्च 15 -- बिजनौर। जिले में होली से अगले दिन पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन व थानों में जमकर होली खेली। पुलिस कर्मियों ने डीजे पर जमकर डांस किया और एक-दूसरे पर जमकर रंगों की बौछार की। होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपंन होने पर जिला पुलिस ने शनिवार को होली का त्योहार मनाया। पुलिस लाइन व जिले के थानों में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। पुलिसकर्मियों ने जमकर डीजे पर डांस किया। रिजर्व पुलिस लाइन्स होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रिया पत्नी अभिषेक झा एसपी, विम्मी बाजपेयी पत्नी संजीव बाजपेयी एएसपी सिटी, वान्या सिंह एडीएम पत्नी संग्राम सिंह सीओ सिटी व अल्का शर्मा पत्नी अजय कुमार शर्मा, मुख्य अग्रिशमन अधिकारी ने पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस परिवार व बच्चों के साथ होली खेली। सभी ने एक दूसरे के साथ रंग और गुलाल लगाकर ह...