प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 17 -- कुंडा, संवाददाता। वार्षिकी कार्यक्रम दौरान ढाई वर्षीय मासूम बालक की हत्या को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी थाने की पुलिस के साथ स्वॉट और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर साक्ष्य खंगालती रही। परिजनों के साथ ही कुछ अन्य लोगों से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाई। इकलौते बेटे की हत्या को लेकर घर में चित्कार गूंजती रही। नवाबगंज थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा कड़रौं गांव निवासी मनोज पटेल के ढाई वर्षीय इकलौते बेटे युवराज का शव बुधवार रात घर के पास तालाब किनारे पाया गया था। उस समय परिवार के लोग वार्षिकी कार्यक्रम में व्यस्त थे। माथे पर चोट के निशान होने पर पिता मनोज ने घर से उसे साथ ले जाने वाली एक बालिका के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। शुक्रवार को गांव पहुंचीं पुलिस टीमें कई घंटे तक गांव में डटी रहीं। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से...