शिलांग, जून 9 -- Sonam Raghuvanshi: मेघालय के शिलॉन्ग में पिछले महीने हनीमून पर गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े में से दूल्हे यानी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की गुत्थी उलझती जा रही है। इस बीच, उसकी दुल्हन (सोनम रघुवंशी) 16 दिन बाद अचानक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली है। उसके अचानक प्रकट होने से विवाद गहरा गया है। इस बीच, मेघालय पुलिस ने कहा है कि हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े पर हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी है। दूसरी तरफ, गाजीपुर के एसपी ईराज राजा ने बताया कि पुलिस दल को नियमित गश्ती के दौरान नंदगंज के काशी ढाबे के पास एक महिला बेहोश हालत में पड़ी मिली थी। जांच करने पर उसकी पहचान सोनम रघुवंशी के तौर पर...